-कोविड-19 महामारी से निपटने को लेकर आनंदी बेन ने लिया फैसला
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। कोविड-19 महामारी के चलते चल रहीं परिस्थितियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आगामी एक वर्ष तक अपने वेतन का 30 प्रतिशत अंश कम लेने का निर्णय लिया है।
राष्ट्रपति को भेजे अपने पत्र में आनंदी बेन ने कहा है कि पूरा विश्व कोविड-19 की वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहा है। केंद्र सरकार के साथ ही राज्य की सरकार भी इस गंभीर बीमारी की रोकथाम में लिए दिन-रात प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही विभिन्न मंत्रियों, उद्यमियों ,सरकारी एवं सामाजिक संगठनों द्वारा राज्य सरकार को आर्थिक सहयोग के साथ ही जरूरतमंदों को अनाज एवं भोजन आदि की व्यवस्था में भी सहयोग किया जा रहा है।
राज्यपाल ने अपने पत्र में लिखा है कि इसी के मद्देनजर मैंने स्वेच्छा से एक वर्ष तक अपने वेतन का 30 प्रतिशत अंश कम लेने का निर्णय लिया है। राज्यपाल ने समाज के सक्षम वर्ग का भी आह्वान किया है कि वे भी जरूरतमंद को सहायता प्रदान करें।