कालीचरण पीजी कॉलेज में शहीद दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
लखनऊ। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कालीचरण पीजी कॉलेज में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
महाविद्यालय के बहुउद्देश्यीय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में लालजी टंडन ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस वर्ष गांधी जी की 150वीं जन्म जयंती मनायी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज गांधीजी की पुण्यतिथि हैं। 71 वर्ष पूर्व आज ही के दिन गांधीजी की हत्या हुई थी। उन्होंने कहा कि गांधी जी का पढ़ाया अहिंसा का पाठ देश ही नहीं वरन विदेशों में भी बहुत मान्य है। इस मौके पर कालीचरण पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवेन्द्र कुमार सिंह, कालीचरण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महेंन्द्र नाथ राय सहित अनेक अध्यापक व अन्य लोग मौजूद थे।