-सेतु की भार वहन क्षमता के परीक्षण कार्य के लिए लिया गया फैसला
सेहत टाइम्स
लखनऊ। दिल्ली-बरेली-सीतापुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीले वाली मस्जिद के समीप गोमती नदी पर बने पक्का पुल (हार्डिंग ब्रिज) सुरक्षा कारणों से सेतु की भार क्षमता का परीक्षण किये जाने के मद्देनजर पुल पर यातायात को 16 दिसम्बर, 2022 को प्रात:काल से तीन दिन तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। 18 दिसम्बर, 2022 की प्रात: से सिर्फ हल्के वाहनों को आवागमन की अनुमति दी जायेगी।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के समादर में पुल पर सुरक्षात्मक कार्य के सम्बन्ध में सेतु की भार वहन की क्षमता का परीक्षण उच्च स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा निरन्तर तीन दिन तक किये जाने के कारण इस सेतु पर किसी भी प्रकार के यातायात का आवागमन प्रतिबंधित किया जा रहा है।