-अवध डॉक्टर्स कल्चरल क्लब के तत्वावधान में टी 20 मैत्री क्रिकेट मैच आयोजित

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। अवध डॉक्टर्स कल्चरल क्लब के तत्वावधान में कानपुर रोड के डॉक्टरों द्वारा एक मैत्री क्रिकेट मैच डॉक्टर्स प्रीमियर लीग का आयोजन रविवार को यहां आरडीएसओ ग्राउंड पर किया गया। इस मैच में डीपीएल टाइगर्स और डीपीएल किंग्स के बीच मुकाबला हुआ जिसमें किंग्स पर टाइगर्स भारी पड़े।
क्लब के मीडिया प्रभारी रमेश श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रात: 7 बजे शुरू हुए इस टी 20 मुकाबले में पहले टीम डीपीएल टाइगर्स ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाकर टीम डीपीएल किंग्स को जीत की चुनौती दी। जवाब में टीम डीपीएल किंग्स की पूरी टीम 131 रनों पर आउट हो गयी, इस तरह टाइगर्स ने यह मुकाबला 16 रनों से जीत लिया।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि मैच के समापन पर टीम डीपीएल टाइगर्स को ट्रॉफी प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ पीके गुप्ता, डॉ एमएल श्रीवास्तव ने दोनों टीमों का हौसला बढ़ाया। अतिथियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन जहां शरीर को फिट रखते हुए स्फूर्ति प्रदान करते हैं वहीं आजकल की तनाव भरी जिन्दगी में मेंटल टॉनिक का काम करते हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार रहीं।
डीपीएल टाइगर्स
डॉ अभिषेक श्रीवास्तव (कप्तान) डॉ मनोज नैयर (उपकप्तान) डॉक्टर लोकेश मणि, डॉ पीयूष श्रीवास्तव, डॉ सुमित श्रीवास्तव, डॉ एस पी मौर्या, डॉक्टर इंद्र प्रीत सिंह, डॉ अमित वर्मा, डॉ विभोर श्रीवास्तव, डॉ अनुज व डॉक्टर महेश पांडे
डीपीएल किंग्स
डॉ राजेश आर्य (कप्तान) डॉ सुमित रस्तोगी (उपकप्तान), डॉ अंकुर भटनागर, डॉ सुरेश वर्मा, डॉक्टर अजय प्रताप सिंह, डॉक्टर बी एस नेगी, डॉक्टर एनके राय, डॉ आशीष, डॉ राकेश संजनी, डॉक्टर अजहर व डॉ जितेंद्र तिवारी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times