Wednesday , May 8 2024

केजीएमयू की किसी भी कॉन्‍फ्रेंस में ऐसा पहली बार हो रहा…

-फेफड़ों के कैंसर को लेकर दो दिवसीय सम्‍मेलन 14 व 15 दिसम्‍बर को
डॉ सूर्यकान्त

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय के पल्‍मोनरी विभाग द्वारा दो दिवसीय नेशनल कॉन्‍फ्रेंस फॉर लंग कैंसर (नेलकॅान 2019) का आयोजन किया जा रहा है, इस कॉन्‍फ्रेंस की खास बात यह है कि प्रदूषण से बचाव का इसमें पूरा ध्‍यान रखा गया है कि इसमें तम्‍बाकू, धुआं और प्‍लास्टिक का प्रयोग न हो।

कॉन्‍फ्रेंस के आयोजक सचिव डा0 सूर्यकान्त ने एक पत्रकार सम्मेलन में बताया कि हमारे देश में फेफड़े के कैंसर की समस्या काफी भयावह होती जा रही है। जहॅा पूरे विश्व में फेफड़े के कैंसर के मरीजों की संख्या 20 लाख है, वही भारत मे यह आंकड़ा 1 लाख 40 हजार के करीब पहुंच गया है। इंडियन  सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ लंग कैंसर (ISSLC) के 10वें वार्षिक अधिवेशन का आयोजन रेस्पाइरेटी मेडिसिन विभाग, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा 14 एवं 15 दिसम्बर को अटल बिहारी वाजपेयी साइंन्टिफिक कन्वेंशन सेन्टर मे आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन का उद्घाटन उप मुख्‍यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार एवं डा0 एम0एल0बी0 भट्ट, कुलपति, के0जी0एम0यू0, तथा समापन समारोह डा संजीव मिश्रा, निदेशक, एम्स, जोधपुर एवं डा0 सुरेन्द्र कश्यप, कुलपति एच0पी0एम0यू0 एवं डा0 राजकुमार, यू0पी0 चिकित्सा विश्वविद्यालय, सैफई, इटावा की अध्यक्षता मे किया जायेगा।

देखें वीडियो, क्‍या कहा डॉ सूर्यकान्त ने

डा0 सूर्यकान्त ने बताया कि इस सम्मेलन मे भारत के अतिरिक्त अन्य देशों से चेस्ट फिजिशियन, थोरेसिक सर्जन, मेडिकल आन्कोलोजिस्ट एवं रेडिऐशन आन्कोलोजिस्ट जैसे डा0 दिव्यराज एवं डा0 नरेन्द्र भट्ट, नेपाल से, डा0 अजिर्जुर रहमान, ढ़ाका के अलावा अन्य चिकित्सक भी प्रतिभाग करेंगे। सम्मेलन मे डा0 डी0बेहरा, चंढीगढ़, डा0 सुष्मिता रॅाय, कोलकाता, डा0 रिचा गुप्ता, वेल्लैार, डा0 आर0के0दीवान, दिल्ली, डा0 राकेश कपूर, एवं डा0 नवनीत सिंह, चंढ़ीगढ़ से प्रतिभाग लंग कैंसर के उपचार एवं निदान पर व्यख्यान देगे।

इस अवसर पर डॉ महेन्द्र कुमार सिंह, मंत्री जल शक्ति, उत्तर प्रदेश शासन, डॉ एके त्रिपाठी, निदेशक, आरएमएल आईएमएस एवं एसजीपीजीआई एवं डा आलोक धवन, निदेशक, सीएसआईआर, आईआईटीआर लखनऊ आदि भी उपस्थित रहेगे।

डा0 सूर्यकान्त ने बताया कि इस सम्मेलन का आयोजन इस उद्देश्य से किया जा रहा है कि लंग कैसर का अतिशीघ्र अवस्था मे पता करते हुए सही निदान किया जा सके।

डा0 सूर्यकान्त ने इस बात को महत्वपूर्ण बताया कि सम्मेलन का मुख्य स्लोगन STOP SMOKING REDUCE AIR POLLUTION PREVENT LUNG CANCER”  है। यह सम्मेलन पूर्ण रूप से तम्बाकू, धुआं और प्लास्टिक मुक्त रखा गया है। इस पत्रकार सम्मेलन में डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ एसके वर्मा, डॉ एके वर्मा एवं डॉ दर्शन कुमार बजाज उपस्थित रहे।