-शासन के निर्णय के बाद जारी आंदोलन स्थगित किया चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश ने
-अस्पतालों में दो घंटे कार्य बहिष्कार से हो रही थीं मरीजों को काफी दिक्कतें
सेहत टाइम्स
लखनऊ। उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई शासन की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मांगों विशेषकर स्थानांतरण को लेकर लिये गये निर्णय की जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ की गयी वार्ता के बाद महासंघ ने अपना दो घंटे कार्य बहिष्कार का आंदोलन स्थगित कर दिया है।
यह जानकारी देते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के प्रधान महासचिव अशोक कुमार ने बताया कि महानिदेशक स्वास्थ्य ने एक घंटे चली वार्ता में शासन के निर्णयों से अवगत कराते हुए बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष 2023-24 की त्रुटिपूर्ण स्थानांतरण नीति तथा महासंघ के सभी घटक संवर्गों के दीर्घकाल से लंबित अधिकारों/मांगों के लिए 20 जून से काला फीता आन्दोलन एवं 24 जून से 2 घंटे का कार्य वहिष्कार का प्रभावकारी एवं व्यापक आन्दोलन लखनऊ सहित पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में शांतिपूर्ण ढंग से मरीजों के हितों एवं जनहित को पूरा ध्यान रखते हुए किया गया।
उन्होंने बताया कि व्यापक एवं प्रभावी आंदोलन के फलस्वरूप उच्च स्तरों से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य ने तत्काल महासंघ के प्रतिनिधियों को बुलाकर अवगत कराया कि महासंघ द्वारा अपेक्षित मांगों के क्रम में शासन द्वारा आयोजित बैठक, जिसमें उपमुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य तथा अन्य उच्चाधिकारी भी मौजूद थे, में यह निर्णय लिया गया है कि नीतिगत स्थानांतरण नहीं किये जायेंगे, सिर्फ स्वयं के अनुरोध, प्रशासनिक आधार, पदोन्नति समायोजन की स्थिति में ही स्थानांतरण किये जायेंगे इसके साथ ही विगत वर्ष में गलत हुए स्थानांतरण को भी यथासंभव संशोधन किया जाएगा। अशोक कुमार के अनुसार महानिदेशक ने यह भी कहा कि जुलाई माह में बैठक कर महासंघ की अन्य मांगों एवं लंबित प्रकरणों पर भी निर्णय लेकर आख्या कार्यवाही के लिए शासन स्तर पर प्रेषित किया जाएगा।
महासचिव ने बताया कि इस निर्णय के बाद अध्यक्ष डॉ अमित सिंह की अध्यक्षता में हुई महासंघ की बैठक में आख्या शासन स्तर पर प्रेषित किये जाने तक वर्तमान में चल रहा आन्दोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में उप मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव एवं महानिदेशक को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस बैठक में अशोक कुमार,श्रवण सचान, सर्वेश पाटिल, अरविंद वर्मा, के के सचान, अमिता रौस, गितांशु वर्मा, रेनू पटेल, सुनील कुमार, कपिल वर्मा, कमल श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे।