डॉ आशुतोष कुमार दुबे ने टीबी एसोसिएशन को दिया आर्थिक दान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने समाज के सभी वर्गों से आह्वान किया है कि वे ट्यूबरकुलोसिस यानी टीबी को समाप्त करने में अपना सहयोग दें। राज्यपाल ने आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर 69वीं टीबी सील कैंपेन का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल ने सर्वप्रथम टीबी सील का विमोचन किया और समाज के सभी वर्गों का उत्तर प्रदेश से टीवी मुक्त करने में सहयोग मांगा।
इस मौके पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार दुबे ने 21000/ का दान उत्तर प्रदेश टीबी एसोसिएशन को दिया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश टीबी एसोसिएशन के चेयरमैन भूतपूर्व महासचिव राज्यसभा आरसी त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश टीबी एसोसिएशन के अवैतनिक सचिव डॉ टी पी सिंह, केजीएमयू के डॉ आरएस कुशवाहा व डॉ राजीव गर्ग, आगरा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर संतोष कुमार, लखनऊ की विद्या यादव, आरबी सिंह, डॉ आशुतोष कुमार दुबे, प्रभुनाथ सिंह इलाहाबाद, डॉ डी एस शुक्ला, के एन पाटनी, शिवकुमार सिंह, विनय कृष्णा तथा कृष्ण मुरारी सहित कई लोग उपस्थित थे।
आपको बता दें कि टीबी सील जो धन प्राप्त होता है, उसका उपयोग उत्तर प्रदेश टीबी एसोसिएशन टीबी की रोकथाम, उपचार, बचाव, प्रचार-प्रसार, तथा शोध कार्यों में खर्च करती है। उत्तर प्रदेश टीबी एसोसिएशन की स्थापना सन 1939 में पंडित विजय लक्ष्मी के द्वारा की गयी थी और उसी समय यह तय किया गया कि उत्तर प्रदेश टीबी एसोसिएशन का पदेन अध्यक्ष राज्यपाल उत्तर प्रदेश होंगे। तब से आज तक यह पद राज्यपाल उत्तर प्रदेश के द्वारा धारित किया जाता है।