Thursday , February 20 2025

बच्चों को होने वाले कैंसर के ठीक होने की दर है 70 से 80 प्रतिशत

-केएसएसएससीआई ने अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस पर आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

सेहत टाइम्स

लखनऊ। कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान (KSSSCI) में अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस (15 फरवरी) के मौके पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसोसिएट प्रोफेसर और हेड पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी डॉ. गीतिका पंत ने कैंसर के संकेतों और लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) बच्चों में होने वाला सबसे आम कैंसर है।

यह जानकारी संस्थान द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गयी है। विज्ञप्ति के अनुसार डॉ गीतिका पंत ने बताया कि ल्यूकेमिया में लंबे समय तक बुखार, वजन कम होना, लिम्फ नोड का बढ़ना, दर्द, पीलापन, शरीर पर चकत्ते पड़ जाते हैं। उन्होंने बताया कि ब्रेन कैंसर दूसरा सबसे आम कैंसर है, जिसमें उल्टी, सिरदर्द, गतिभंग, दृष्टि में कमी आदि लक्षण दिखाई देते हैं। अन्य कैंसर में लिम्फोमा, रेटिनोब्लास्टोमा (आंखों का ट्यूमर), ओस्टियोसारकोमा, इविंग सारकोमा (हड्डी का कैंसर), न्यूरोब्लास्टोमा आदि शामिल हैं।

कार्यक्रम में लोगों को जागरूक करते हुए डीन प्रो सबुही कुरैशी ने कहा कि यदि लक्षण समय पर पहचान लिए जाएं तो उपचार संभव है, इसके लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। एसोसिएट प्रोफेसर, पब्लिक हेल्थ डॉ. आयुष लोहिया ने बताया कि बच्चों में कैंसर से ठीक होने की दर 70-80% है, इसलिए उपचार जरूरी है। कार्यक्रम में तनुजा जायसवाल, अध्यक्ष इनर व्हील क्लब लखनऊ राजधानी ने भी कार्यक्रम में अपना योगदान दिया। कैनकिड्स ने मरीजों और तीमारदारों की मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग की। कार्यक्रम में डॉ. शरद सिंह (कार्यकारी रजिस्ट्रार), रजनीकांत वर्मा (वित्त अधिकारी), डॉ. राखी जैन (एसोसिएट प्रोफेसर, पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी) ने भी भाग लिया और ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.