-जानकीपुरम सेवाकेन्द्र पर आयोजित कार्यशाला में समझाया श्रेष्ठ जीवन के मूल्यों का महत्व
सेहत टाइम्स
लखनऊ। ब्रह्माकुमारीज जानकीपुरम सेवाकेंद्र पर आज 21 अगस्त को CMS अलीगंज के 450 बच्चों ने जाना कि कैसे GOD को अपना बेस्ट फ्रेंड बना सकते है, बच्चों ने कृष्ण जन्माष्टमी की झांकी भी देखी।
ब्रह्माकुमारीज द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों के लिए “राजयोग द्वारा दिव्य गुणों की धारणा, एकाग्रता एवं अनुशासन” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सिटी मोंटेसरी स्कूल, अलीगंज, के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में ब्रह्माकुमारी निर्मला एवं ब्रह्माकुमारी सुशीला ने बच्चों को विभिन्न इंटरएक्टिव गतिविधियों द्वारा एवं सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सुमन ने प्रेरक प्रसंगों तथा गाइडेड मेडिटेशन द्वारा आध्यात्मिक विकास, आत्म जागरूकता एवं श्रेष्ठ जीवन मूल्यों के महत्व को समझाया तथा योग के प्रयोग द्वारा कार्य में आपसी सहयोग एवं शांतिपूर्ण वातावरण को कैसे निर्मित किया जा सकता है यह भी सिखाया।
कार्यशाला में शामिल हुए स्कूलों के शिक्षकों ने ब्रह्माकुमारीज के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवा मन को जीवन के प्रति सकारात्मक और शांतिपूर्ण दृष्टिकोण विकसित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए अनुरोध किया।



