-25, 26 व 27 मार्च को आयोजित की जायेगी काउंसिलिंग
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश ने 190 पदों के लिए 2002 बैच के 210 फार्मेसी डिप्लोमा धारक अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया है आगामी 25, 26 एवं 27 मार्च को होने वाली काउंसलिंग में मेरिट की क्रम संख्या 1 से क्रम संख्या 210 तक के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया गया है प्रत्येक दिन 70 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
निदेशक पैरामेडिकल की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार 25 मार्च को क्रमांक 1 से 70 तक, 26 मार्च को क्रमांक 71 से 140 तक एवं 27 मार्च को क्रमांक 141 से 210 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। सूचना में बताया गया है कि इन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार की जा रही है। यह काउंसलिंग फार्मासिस्ट के जिन 190 पदों के लिए की जा रही है, उनमें 88 रिक्त पदों, नवसृजित 35 पदों तथा महानिदेशालय के 14 जून 2019 के आदेश के माध्यम से 129 फार्मासिस्ट्स का चीफ फार्मासिस्ट के पद पर हुई पदोन्नति के उपरांत फार्मासिस्ट के रिक्त होने वाले 65 पद शामिल हैं। यह काउंसलिंग स्वास्थ्य महानिदेशालय में सुबह 10:00 से सांय 6:00 बजे तक होगी।