Friday , May 17 2024

केजीएमयू का सर्जरी विभाग मना रहा अपना 111वां स्‍थापना दिवस

-18 फरवरी को अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफि‍क कन्‍वेंशन सेंटर में आयोजित होगा स्‍थापना दिवस समारोह

-14 से 17 फरवरी तक आयोजित की जा रही सीएमई,  भारत के विभिन्‍न हिस्‍सों से जुड़ेंगे वक्‍ता

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का सर्जरी विभाग आगामी 18 फरवरी को अपना 111वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर 14 से 17 फरवरी तक 4 दिवसीय सीएमई-सर्जिकल एजुकेशन प्रोग्राम (एसईपी) 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस सीएमई ने यूपी मेडिकल काउंसिल द्वारा 12 मान्यता घंटे प्रदान किए हैं।

स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो प्रबल नियोगी, अध्यक्ष, उपासी और उपाध्यक्ष, एएसआई द्वारा किया जाएगा। इस अवसर की अध्यक्षता चिकित्सा संकाय के डीन प्रो. एके त्रिपाठी करेंगे। उद्घाटन समारोह में 18 फरवरी को अटल बिहारी बाजपेयी कन्वेंशन सेंटर, केजीएमयू, लखनऊ में प्रो ए के त्रिपाठी, डीन और प्रो एस एन संखवार, सीएमएस, प्रो अभिनव अरुण सोनकर एचओडी सर्जरी और आयोजन अध्यक्ष और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे।

स्थापना दिवस समारोह में वैज्ञानिक कार्यक्रम में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सर्जनों द्वारा दिए जाने वाले तीन व्याख्यान और एक अतिथि व्याख्यान शामिल होंगे। इस वर्ष प्रो. एससी मिश्रा व्याख्यान प्रो. एस.के. मिश्रा, पूर्व एचओडी, विभाग द्वारा दिया जाएगा। एंडोक्राइन सर्जरी, SGPGIMS का विषय “भविष्य की सर्जरी, सर्जन और सर्जिकल कार्यस्थल” है। पी.सी. दुबे प्रो. लिलेश्वर कामन, सर्जरी विभाग, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ द्वारा “सर्जरी फॉर गॉल ब्लैडर कैंसर – निहिलिज्म टू ऑप्टिमिज्म” पर व्याख्यान देंगे।

प्रोफेसर टीसी गोयल गेस्ट लेक्चर प्रोफेसर अनीश श्रीवास्तव, पूर्व प्रमुख, यूरोलॉजी विभाग, एसजीपीजीआईएमएस, लखनऊ द्वारा “गरबा डांसिंग विद द अपर ट्रैक्ट्स – ए रोमांटिक यूरोलॉजिकल जर्नी” पर दिया जाएगा। वर्ष 2022 का प्रोफेसर एस सी मिश्रा व्याख्यान प्रो एस डी मौर्य, सेवानिवृत्त प्रमुख, एस एन मेडिकल कॉलेज, आगरा द्वारा “मिनिमली इनवेसिव एरिया में सीबीडी स्टोन के प्रबंधन” पर दिया जाएगा।

विभागाध्‍यक्ष डॉ सोनकर ने बताया है कि इस मौके पर 14 से 17 फरवरी तक चार दिवसीय सीएमई में भारत के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न वक्ता हमारे साथ जुड़ेंगे और स्नातकोत्तर और अभ्यास करने वाले सर्जनों के प्रशिक्षण से संबंधित विषयों पर अतिथि व्याख्यान और पैनल चर्चा करेंगे। प्रतिष्ठित वक्ताओं में एसजीपीजीआईएमएस, लखनऊ से प्रो. गौरव अग्रवाल, डॉ. बसंत कुमार और डॉ. आशीष सिंह शामिल हैं। पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ से डॉ. टीडी यादव और प्रो. लिलेश्वर कामन शामिल होंगे।

इसके अतिरिक्‍त सर्जरी विभाग के प्रोफेसर एवं प्रमुख डॉ. अभिनव अरुण सोनकर विभाग की वार्षिक रिपोर्ट पेश करेंगे। पिछले वर्ष की प्रमुख उपलब्धि में एनएमसी द्वारा पीजी सीटों में 15 से 24 तक हुई वृद्धि भी शामिल है। इस वर्ष विभाग में ओपीडी उपस्थिति और प्रवेश में वृद्धि हुई है और की जाने वाली सर्जरी की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। विभाग ने पिछले वर्ष 9000 से अधिक रोगियों के प्रवेश के साथ ओपीडी में 50000 से अधिक रोगियों की सेवा की है। इसके अलावा हमने पिछले वर्ष लगभग 5000 बड़ी सर्जरी और 5000 छोटी प्रक्रियाएं की हैं। विभाग में उन्नत लेप्रोस्कोपिक, थोरैकोस्कोपिक और एंडोरोलॉजिकल सर्जरी की जा रही है। डॉ. सोनकर ने सर्जरी विभाग में शामिल नई सुविधाओं के बारे में भी बताया जिसमें मिनिमल एक्सेस सर्जिकल ट्रेनिंग सेंटर शामिल है जो यूपी में अपनी तरह का पहला केंद्र है।

स्थापना दिवस समारोह में जूनियर रेजिडेंट्स और स्टाफ सदस्यों को उनके अनुकरणीय कार्य के लिए प्रशंसा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। समारोह में विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य, निवासी, छात्र, नर्स और कर्मचारी भाग लेंगे। प्रो. अभिनव अरुण सोनकर सीएमई के आयोजन अध्यक्ष हैं, डॉ. अजय कुमार पाल आयोजन सचिव और डॉ. अमित कार्णिक संयुक्त आयोजन सचिव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.