लखनऊ। गोमती नगर स्थित हेल्थ सिटी हॉस्पिटल में ब्रैस्ट सर्जन डॉ नवनीत द्वारा 60 वर्षीय महिला के गले में पैरा थायराइड ग्रंथि में 7 सेंटीमीटर लंबा ट्यूमर निकालने में सफलता मिली है। डॉक्टर नवनीत ने बताया कि महिला को झारखंड से टाटा हॉस्पिटल से यहां रेफर किया था। उन्होंने बताया कि लखनऊ में किसी निजी अस्पताल में किया गया पैरा थायराइड ऐडिनोमा ट्यूमर का यह पहला ऑपरेशन है। उन्होंने बताया ट्यूमर के कारण महिला के रक्त में कैल्शियम और pairathormone का स्तर बढ़ गया था जिसकी वजह से उसे बदन दर्द, हड्डियों की तकलीफ चलने में, सीढ़ी चढ़ने में परेशानी रहती थी।
डॉक्टर नवनीत ने बताया कि महिला का ट्यूमर गले के रास्ते से होता हुआ छाती में चिपक गया गया था इस को निकालने के लिए सीने की हड्डी काटनी पड़ती लेकिन ऐसा ना कर गले में एक छोटा सा चीरा लगाकर चीरा लगाकर ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर दिया गया।
इस महिला के इलाज में डॉक्टर नवनीत के साथ एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉक्टर अरुण पांडेय तथा एनेस्थेटिस्ट डॉक्टर सुबोध कुमार भी शामिल रहे।