Thursday , April 25 2024

लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर में अब भी आंशिक कर्फ्यू में ढील नहीं

-24 घंटों में 727 नये केसेज, 81 लोगों ने तोड़ा दम

-यूपी में 2860 मरीज और हुए स्वस्थ, अब 15681 सक्रिय मरीज

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद उत्तर प्रदेश में लगे आंशिक कर्फ्यू में दी गई 12 घंटे की ढील अब 72 जिलों में लागू हो गयी है। राजधानी लखनऊ सहित मात्र 3 जिले ऐसे हैं जहां अभी कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी गयी है। ज्ञात हो आंशिक कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील उन जिलों में दी जा रही है जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 600 से कम होती है। वर्तमान में मेरठ में 898, लखनऊ में 777 और गोरखपुर में 623 सक्रिय मरीज होने के कारण इन जिलों में अभी कर्फ्यू में ढील नहीं दी गई है।

विभाग द्वारा जारी की जाने वाली 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार आज 7 जून को जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में नए मरीजों की संख्या 727 है वहीं इस अवधि में मृतकों की संख्या 81 बताई गई है। सर्वाधिक 24 मौतें कानपुर में हुई हैं, जबकि गोरखपुर में नौ और बरेली में 7 मौतें हुई हैं। राजधानी लखनऊ में दो मौतें हुई हैं। सबसे ज्‍यादा नये मरीजों के पाये जाने की बात करें तो इस अवधि में सबसे ज्यादा नए मरीज राजधानी लखनऊ में ही मिले हैं यहां 53 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में कुल 2860 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि पूरे प्रदेश में इस समय 15681 सक्रिय मरीज हैं।