Sunday , November 24 2024

लखनऊ के चार थाना क्षेत्रों में वृहद कंटेन्‍मेंट जोन की स्थिति समाप्‍त

-गाजीपुर, इन्दिरा नगर, आशियाना तथा सरोजनीनगर को बनाया गया था वृहद कंटेन्‍मेंट जोन

-सोमवार से अनलॉक टू में लागू प्रतिबंधों के तहत बाकी थाना क्षेत्रों की तरह होंगी गतिविधियां

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए वृहद कंटेन्‍मेंट जोन बनाये गये राजधानी लखनऊ के चार थाना क्षेत्रों को शहर के बाकी सामान्‍य थाना क्षेत्रों की श्रेणी में वापस ले आया गया है, यानी इन थाना क्षेत्रों में सोमवार से वृहद कंटेन्‍मेंट जोन बनने से पूर्व की तरह दुकानें आदि खुलेंगे।

ज्ञात हो 20 जुलाई से 24 जुलाई तक राजधानी के चार थाना क्षेत्रों गाजीपुर, इन्दिरा नगर, आशियाना तथा सरोजनीनगर को वृहद कंटेन्‍मेंट क्षेत्र घोषित कर अनेक प्रतिबंध लगाये गये थे। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के अनुसार सोमवार सुबह पांच बजे से इन चारों इलाको मे अनलॉक टू के तहत सभी दुकानें बाजार प्रतिष्ठान खुलेंगे और वाहनों का  आवागमन भी सामान्य तरीके से होगा। इन चारों थाना क्षेत्रों में भी अब साप्ताहिक तौर पर शनिवार-रविवार का 55 घंटे का लॉक डाउन ही लागू रहेगा।