-एक क्लीनिक में मिलेगी मेडिसिन, त्वचा, गैस्ट्रो, मानसिक, इंडोक्राइन, संक्रामक रोग आदि विशेषज्ञों की सुविधा
सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के इन्फ़ेक्सन डिजीज विभाग के अंतर्गत एजीबीटी LGBT (बाईसेक्सुअल) कम्युनिटी के लिए आज 26 दिसंबर को एक स्पेशल क्लीनिक ” रेनबो क्लीनिक” की शुरुआत की गई क्लीनिक के बारे में बताते हुए क्लीनिक संयोजक डॉ डी हिमांशु ने बताया कि इस क्लीनिक के माध्यम से हम एक क्लीनिक के द्वारा मेडिसिन, ए आर टी सेंटर, डर्मेटोलॉजी, मानसिक रोग, गेस्ट्रोलॉजी विभाग, इंडोक्राइन मेडिसिन, प्लास्टिक सर्जरी, इंफेक्शन डिजीज इत्यादि विभागों की सुविधाएं एक जगह पर मिलेंगी। जिससे व्यक्ति को भटकना नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही साथ कॉउंसलिंग और दवा वितरण की सुविधाएं भी इस क्लीनिक के द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी।
आज क्लीनिक की शुरुआत के समय स्किन रोग विभाग से डॉ स्वास्तिका, प्लास्टिक सर्जरी से विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार, मेडिसिन से डॉ मेधावी गौतम, इसके अलावा डॉ अभिनव लोधी इसके साथ ही गेस्ट्रोलॉजी एवं मानसिक रोग विभाग से सीनियर रेजिडेंट एवं एआरटी सेंटर से डॉ सुमन शुक्ला उपलब्ध थे।
इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि के रूप में पाथ से डॉ आशा हेगड़े, डॉ सारवान मूर्ति, सीडीएस से डॉ श्रीनिवास, Hews से डॉ आलिया रिजवी, नाज फॉउंडेशन से आरिफ जफर एवं भरोसा फाउंडेशन से अमन उपस्थित थे।
क्लीनिक संयोजक डॉ डी हिमांशु ने बताया आज रेनबो क्लीनिक की फर्स्ट ओपीडी में आये मरीजों को देखा गया उनकी कॉउंसलिंग की गयी। डॉ डी हिमांशु ने बताया कि प्रत्येक माह के आखिरी सप्ताह के बृहस्पतिवार को प्रातः 11 से 1 बजे तक क्लीनिक होगी। इस क्लीनिक में विभिन्न विभागों के एक्सपर्ट अपनी सेवाएं देंगे, जिससे इस वर्ग के मरीजों को एक क्लीनिक के माध्यम से उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जा सके।