Friday , March 29 2024

कोरोना की जंग जीत चुके छह और योद्धाओं ने दान किया प्लाज्मा

-केजीएमयू स्थित प्‍लाज्‍मा बैंक की प्रभारी डॉ तूलिका चंद्रा ने जताया आभार

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय स्थित प्रदेश के पहले प्‍लाज्‍मा बैंक में कोरोना को हराकर स्‍वस्‍थ हो चुके छह और कोरोना योद्धाओं ने आज 17 सितम्‍बर को अपना प्‍लाज्‍मा दान किया। ये सभी सीएम हेल्‍पलाइन में काम करते हैं। पिछले दिनों ये सभी लोग कोरोना संक्रमित हो गये थे।

प्रखर सिन्‍हा
आशुतोष कुमार वर्मा

प्‍लाज्‍मा दान करने की जानकारी देते हुए ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की विभागाध्‍यक्ष व प्‍लाज्‍मा बैंक की प्रभारी डॉ तूलिका चंद्रा ने बताया कि आज जिन छह लोगों ने प्‍लाज्‍मा दान किया है उनमें सीएम हेल्‍प लाइन के टीम लीडर आशुतोष कुमार वर्मा, सीसीई एजेंट प्रखर सिन्‍हा, मेंटर रोहित यादव, सीसीई दीपेश कुमार यादव, टीम मेंटर शमशाद और एक्‍सपर्ट अखिलेश कुमार गौतम शामिल हैं। इन सभी के इस कदम की सराहना करते हुए डॉ तूलिका ने इन्‍हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।

बायें से रोहित यादव, दीपेश कुमार यादव, शमशाद और अखिलेश कुमार गौतम

डॉ तूलिका ने कहा कि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का यह प्‍लाज्‍मा दान करने का फैसला अत्‍यन्‍त सराहनीय है, प्‍लाज्‍मा दान करने के लिए जो लोग जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं, उन सभी को मैं धन्‍यवाद देती हूं, तथा मेरी कोरोना को हराकर स्‍वस्‍थ होकर लोगों से अपील है कि वे प्‍लाज्‍मा दान करने के लिए आगे आयें।