Sunday , November 24 2024

छह और लोगों की जान ली स्वाइन फ्लू ने

पिछले साल के मुकाबले इस साल पूरे भारत में बढ़े मरीज

 

लखनऊ. प्रदेश में स्वाइन फ्लू (एच1एन1) का कहर जारी है. बुधवार को भी 6 मरीजों की मौत हो गयी जबकि 76 नए मामले पता चले हैं. अगर लखनऊ की बात करें तो यहाँ एक मरीज की मौत हो गयी जबकि 50 नए मामले सामने आये है. इस तरह इस साल स्वाइन फ्लू से ग्रस्त होने वालों का आंकड़ा 3130 तक पहुँच गया है, जबकि 74 लोग इस बीमारी के चलते काल कलवित हो चुके हैं.

 

मिली जानकारी के अनुसार आज आगरा में दो तथा लखनऊ, बुलंदशहर, अलीगढ और बिजनौर में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. इस साल स्वाइन फ्लू का कहर पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा हुआ है. इस साल जहाँ स्वाइन फ्लू से अब तक 3130 व्यक्ति ग्रस्त हो चुके हैं और 74 लोग मौत के मुंह में समां चुके हैं वहीँ पिछले साल यानी वर्ष 2016 में 6 सितम्बर तक 122 व्यक्ति स्वाइन फ्लू से ग्रस्त थे तथा 16 की मौत हो गयी थी.

 

डाक्टरों का कहना है कि हम लोगों की सभी को यह सलाह है कि इससे बचाव करें. सबसे ज्यादा बचाव खुद रोगी ही कर सकता है. उसे चाहिए कि वह न तो दूसरों से हाथ मिलाये और  न ही उसके करीब बैठे. उन्होंने कहा छींकते और खांसते समय मुंह पर हाथ अवश्य रखें.

 

इस साल स्वाइन फ्लू बढ़ने के कारणों के बारे में पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि यह सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरे भारत में इस साल स्वाइन फ्लू के मामले बढे हैं. 36 राज्यों में से इसका सर्वाधिक असर महाराष्ट्र में हुआ है, उसके बाद तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल में असर हुआ है. अधिकारियों का कहा कि इसके कारणों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है. देखा जाये तो भारत सरकार के लिए यह जांच का एक महत्वपूर्ण विषय है कि ऐसा क्यों हुआ.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.