Friday , April 26 2024

लखनऊ की सर्वाधिक धनराशि वाली शतरंज प्रतियोगिता होगी शैल बाला मेमोरियल ओपन चेस टूर्नामेंट

-चल रहे तीसरे टूर्नामेंट में कैरियर लॉन्‍चर्स के प्रेसीडेंट/सीईओ ने की घोषणा

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। जिला शतरंज एसोसिएशन और अविजय चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाला शैल बाला मेमोरियल ओपन चेस टूर्नामेंट अगले साल से लखनऊ का सबसे अधिक धनराशि के पुरस्‍कार वाला टूर्नामेंट होगा, यह घोषणा कैरियर लॉन्चर्स, दिल्ली के प्रेसीडेंट/सीईओ संजीव श्रीवास्‍तव ने आज रविवार को टूर्नामेंट के दूसरे दिन की। आपको बता दें यह वार्षिक टूर्नामेंट 2017 में शुरू हुआ था, इस साल 28 से 30 दिसम्‍बर तक चल रहे इस तीसरे टूर्नामेंट में 41 हजार रुपये की धनराशि पुरस्‍कार के रूप में दी जायेगी।

दूसरे दिन आज तीसरे चक्र की समाप्ति तक आरिफ अली 3 अंकों के साथ एकल बढ़त बनाये हुए हैं, जबकि पवन बाथम, तनिष्क गुप्ता, केके खरे और पृथ्वी सिंह 2.5-2.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं, तीसरे चक्र में आरिफ ने आशू वर्मा को, तनिष्क ने मयंक पाण्डेय को, केके खरे ने पुनीत गुरनानी को मात दी जबकि पवन और पृथ्वी के बीच बाजी बराबरी पर छूटी। सोमवार को प्रतियोगिता का अंतिम दिन है।