केजीएमयू में स्टेट रेस्पिरेटरी मेडिसिन क्विज सम्पन्न
नेशनल रेस्पिरेटरी क्विज के लिए चुने गये 11 एमडी स्टूडेंट्स
लखनऊ। रेस्पिरेटरी मेडिसिन एवं पल्मोनरी एण्ड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे राज्य स्तरीय रेस्पिरेटरी क्विज का आयोजन, केजीएमयू मे हुआ। इस क्विज में प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के रेस्पिरेटरी मेडिसिन एवं मेडिसिन विभाग के 35 एमडी छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिसमें 11 प्रतिभागियों को नेसकान-2017 राष्ट्रीय स्तर की रेस्पिरेटरी मेडिसिन कॉफ्रेन्स के लिए सफल घोषित किया गया, जो कि आगामी 7,8,9 जुलाई को मुम्बई मे आयोजित होगी, इसमें सफल सभी प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। छात्रवृत्ति स्वरूप शीर्ष 11 प्रतिभागियों के मुम्बई कॉन्फ्रेन्स में नामांकन एवं रहने की सम्पूर्ण व्यवस्था नेसकान-2017 आयोजन समिति द्धारा नि:शुल्क की जायेगी।
राज्य स्तरीय रेस्पिरेटरी क्विज का आयोजन विगत 5 वर्षों से रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग मे किया जा रहा है। इस अवसर पर रेस्पिरेटरी एवं पल्मोनरी एण्ड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो सूर्यकांत ने सभी प्रतिभागियो को सर्टिफिकेट प्रदान किये और उनके सफल भविष्य की शुभकामनाएं दीं, उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होते रहने से जूनियर डॉक्टरों का मनोबल बढ़ता हैं एवं आगे बढने के लिए प्रोत्साहन मिलता हैं। इस अवसर पर डॉ. सूर्यकांत, एवं डॉ. अजय कुमार वर्मा, डॉ. आंनद श्रीवास्तव व डॉ. ज्योति मौजूद रहीं।