–अंतरराष्ट्रीय महासचिव विश्व हिन्दू परिषद एवं वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रशांत हरतालकर ने किया आह्वान
सेहत टाइम्स
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय महासचिव विश्व हिन्दू परिषद एवं वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रशांत हरतालकर ने अनाथ बच्चों को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा है कि हमारे देश भारत में बहुत अनाथाश्रम हैं, जबकि दूसरे कई देशों में अनाथाश्रम हैं ही नहीं, इसलिए हमें चाहिये हम अपने देश में भी अनाथाश्रमों की संख्या कम करें इसके लिए हम सभी को आगे आकर अनाथ बच्चों को अपनाना होगा।
श्री हरतालकर ने ये विचार 15 जुलाई को यहां जियामऊ स्थित लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पहचान, देवभूमि के साथ ही भारत की जन्मस्थली के रूप में भी है, और इसीके नाम पर देश का नाम भारत पड़ा है, हम सब भारतीय है।
कार्यक्रम में विश्वमांग्लय सभा की राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ वैशाली जोशी ने मातृशक्ति विषय पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट की निदेशक डॉ निर्मला पंत एवं वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ रश्मि चतुर्वेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शबनम पांडे, भगवा रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष तिवारी, चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ के संयोजक डॉ. शाश्वत विद्याधर, राज स्कैनिंग सेंटर के निदेशक हंसराज जैन, चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा पश्चिम मंडल संयोजक रवि सिंह के साथ अन्य कई लोगों ने हिस्सा लिया।