Sunday , May 18 2025

राम सागर मिश्र हॉस्पिटल को मिला एनक्यूएएस प्रमाण पत्र

-प्रमुुख सचिव, महानिदेशक सहित अनेक अधिकारियों ने दी बधाई

सेहत टाइम्स

लखनऊ। बीकेटी साढ़ामऊ स्थित राम सागर मिश्र हॉस्पिटल एनक्यूएएस (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) के मानकों पर खरा उतरा है। हॉस्पिटल को एनक्यूएएस के लिए उपयुक्त पाया गया है। शनिवार को हॉस्पिटल को प्रमाण पत्र के लिए चुना गया है। इसके तहत तीन साल तक प्रत्येक बेड के हिसाब से हॉस्पिटल को हर वर्ष 10 हजार रुपए मिलेंगे ताकि मरीजों को और गुणवत्तापरक इलाज मुहैया कराया जा सके। प्रतिदिन 1200 से अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। इमरजेंसी सेवाओं का संचालन हो रहा है।

यह जानकारी देते हुए अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वीके शर्मा ने बताया कि बीती 3 मई को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा डेडिकेटेड पीडियाट्रिक केयर यूनिट वार्ड का उद्घाटन किया गया है जिसमें एमएनसीयू लखनऊ का पहला और प्रदेश का सबसे बड़ी यूनिट है व “स्पोक और हब” मॉडल पर पैथोलॉजी लैब का लोकार्पण किया। लैब को लखनऊ की आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जोड़ा गया है। पैथोलोजी और ब्लड स्टोरेज यूनिट 24 घंटे संचालित हो रहा है।

डॉ. वीके शर्मा ने कहा कि एनक्यूएएस प्रमाण-पत्र के लिए हॉस्पिटल का चुना जाना बेहद खुशी की बात है। हॉस्पिटल के डॉक्टर व कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई। इससे डॉक्टर व कर्मचारियों को और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है। चिकित्सालय के एनक्यूएएस टीम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुमित महाजन, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ यू एस लाल, डॉ एस के सिंह, डॉ गिरीश पांडे, हॉस्पिटल मैनेजर डॉ अभिषेक सिंह , चीफ फार्मेसिस्ट राजेश झा, वरिष्ठ सहायक अरविंद श्रीवास्तव और सभी चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारी शामिल रहे।

उन्होंने बताया कि एनक्यूएएस से हॉस्पिटल को और बेहतर करने में मदद मिलेगी। प्रत्येक बेड के हिसाब से 10 हजार रुपए प्रत्येक वर्ष मिलेंगे। यह क्रम तीन साल तक चलेगा। इसकी 75 प्रतिशत धनराशि अस्पताल को बेहतर बनाने पर खर्च की जा सकेगी। जबकि 25 फीसदी प्रोत्साहन धनराशि कर्मचारियों में वितरित की जाएगी। इस मौके पर विधायक योगेश शुक्ला व एमएलसी पवन सिंह चौहान ने हॉस्पिटल प्रशासन को बधाई दी एवं सरकार की नीतियां को लागू करने की प्रसंसा की। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित एवं मार्गदर्शन किया। महानिदेशक डॉ.आरपीएस सुमन और एडी मंडल लखनऊ डॉ. जीपी गुप्ता ने भी बधाई दी और और प्रसन्नता व्यक्त की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन बी सिंह ने बधाई दी।

अच्छे प्रदर्शन करने वाली सुविधाओं को मान्यता देना तथा समुदाय में सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता में सुधार करना एनक्यूएएस का उद्देश्य है।

यह स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं के बुनियादी ढांचे, उपकरणों और प्रक्रियाओं में सुधार करके स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करता है। एनक्यूएएस सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रदर्शन को बेहतर बनाकर उनकी विश्वसनीयता को बढ़ाता है। एनक्यूएएस का लक्ष्य है कि सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हों। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के कौशल को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षण और अन्य कार्यक्रम प्रदान करता है। एनक्यूएएस का उद्देश्य है कि रोगियों को एक सकारात्मक और आरामदायक अनुभव प्राप्त हो।

इसके अतिरिक्त एनक्यूएएस का उद्देश्य सार्वजनिक अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार करना है। सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता बढ़ाना है। यह कार्यक्रम भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है ताकि सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.