–सभी 51 शक्तिपीठों से रज लाकर रखी गयी है इस धाम में
सेहत टाइम्स
लखनऊ। नन्दना बीकेटी स्थित इक्यावन शक्तिपीठ तीर्थ धाम में शारदीय नवरात्र उत्सव के चौथे दिन गुरुवार को मां कुष्मांडा स्वरूप की पूजा अर्चना हुई।
आशीष सेवा यज्ञ न्यास की अध्यक्ष तृप्ति तिवारी की अगुआई में पिन्डी पूजन का सौभाग्य धनन्जय पाण्डेय और गीता को प्राप्त हुआ। माता के दरबार का रक्ताम्बर लाल फूलों से शृंगार किया गया। माता का भवन व पूरा शक्तिपीठ लाल रंग मे सजाया गया। शाम को भजन संध्या में गीता, पुष्पा ने एक भजन ‘फूलों से भरा दरबार मैया जी को प्यारा लगे.., सुनाया।
ज्ञात हो 51 शक्तिपीठ तीर्थ धाम में सभी 51 शक्तिपीठों की रज लायी गयी थी, इसीलिए इसका नाम 51 शक्तिपीठ तीर्थधाम रखा गया है। वर्तमान में 41 शक्तिपीठ भारत में, 4 बांग्लादेश में, 3 नेपाल में और एक-एक पाकिस्तान, श्रीलंका और तिब्बत में स्थित हैं। बताया जाता है कि यह विश्व का अनूठा मंदिर है जहां सभी 51 शक्तिपीठों के स्वरूप के दर्शन होते हैं तथा वहां की रज कलशों में रखी गयी है।
क्लिक करके देखें वीडियो- 51 शक्तिपीठ तीर्थधाम जहां सभी 51 शक्तिपीठों की रज है मौजूद