-बेंगलुरु के रमैया मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत समारोह में किया गया सम्मानित
सेहत टाइम्स
लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के फीजियोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ सुनीता तिवारी को रमैया मेडिकल कॉलेज बेंगलुरु के दीक्षांत समारोह में नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनएएमएस) की फेलोशिप से सम्मानित किया गया है।
प्रो सुनीता को यह सम्मान कर्नाटक के राज्यपाल थावर सिंह गहलोत ने प्रदान किया। उन्होंने प्रो सुनीता को फेलोशिप का प्रतीक हरा गाउन प्रदान किया। इस मौके पर भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और भारत सरकार के राज्य मंत्री स्वास्थ्य एसपी सिंह बघेल और एनएएमएस के अध्यक्ष डॉ. एसके सरीन भी उपस्थित थे।
प्रोफेसर डॉ. सुनीता तिवारी को मोटापा, मेटाबोलिक सिंड्रोम, जीवनशैली से संबंधित रोग, वैकल्पिक/पूरक चिकित्सा और न्यूरोफीज़ियोलॉजी के क्षेत्र में शोध कार्य के माध्यम से विज्ञान और प्रौद्योगिकी में उनके बड़े योगदान के लिए नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज की फेलोशिप से सम्मानित किया गया है। प्रो सुनीता पूर्व में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के फीजियोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष रह चुकी हैं।