लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेडियोडायग्नोसिस विभाग के एडीशनल प्रोफेसर अनिल परिहार को केजीएमयू के उप कुलसचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसके अलावा फीजियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर नरसिंह वर्मा को चिकित्सा संकाय का फैकल्टी इंचार्ज, मीडिया सेल एवं प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गयी है जबकि दंत विज्ञान संकाय के फैकल्टी इंचार्ज, मीडिया सेल व प्रवक्ता का दायित्व ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग की प्रोफेसर विभा सिंह को सौंपा गया है।
कुलपति कार्यालय द्वारा दी गयी सूचना में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि विश्वविद्यालय से जुड़े प्रशासनिक कार्यों के सुगमतापूर्वक निर्वहन के लिए प्रो परिहार को विश्वविद्यालय अधिनियम एवं परिनियमावली में उपबंधित व्यवस्थाओं के अधीन उप कुलसचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है। प्रो परिहार ने मंगलवार को अपना नया दायित्व संभाल भी लिया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times