-केजीएमयू में कुलपति रह चुके प्रो भट्ट का कार्यकाल 5 वर्ष का होगा

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के पूर्व कुलपति रह चुके केजीएमयू के रेडियोथैरेपी विभाग के प्रोफेसर डॉ मदन लाल ब्रह्म भट्ट को हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय देहरादून का कुलपति नियुक्त किया गया है।


उत्तराखंड के राज्यपाल व विश्वविद्यालय के कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह द्वारा 29 फरवरी 2024 को जारी आदेश में कहा गया है कि कुलपति के पद के कार्य दायित्वों के लिए नियुक्त किये जा रहे डॉ भट्ट का कार्यकाल 5 वर्ष की अवधि या 70 वर्ष की अधिवर्षिता आयु, जो पहले हो, तक रहेगा।
