Saturday , October 12 2024

प्रो दिव्‍या मेहरोत्रा को रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्‍स से फेलोशिप मिली

-केजीएमयू के दंत संकाय की प्रोफेसर हैं डॉ दिव्‍या मेहरोत्रा

लखनऊ। आयरलैंड में रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्‍स ने किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍व विद्यालय की दंत संकाय की प्रो दिव्‍या मेहरोत्रा को फेलोशिप अवॉर्ड की है।

प्रो दिव्‍या मेहरोत्रा को यह फेलोशिप दंत चिकित्‍सा शिक्षा के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य को देखते हुए अवॉर्ड की गयी है। आपको बता दें कि चेहरे की विकृतियों को ठीक करने के लिए प्रो दिव्‍या मेहरोत्रा द्वारा जबड़े का पुर्ननिर्माण कर मेडिकल ग्रेड इम्प्लांट तैयार करने का अनुसंधान कार्य जैसी अनेक उप‍लब्धियां हासिल की गयी हैं।