Sunday , November 24 2024

प्रदीप गंगवार को श्रीलंका से डॉक्‍टरेट की मानद उपाधि

-केजीएमयू के कर्मचारी परिषद के अध्‍यक्ष को स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए मिला सम्‍मान

लखनऊ। श्रीलंका की इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एवं नमल जीवनाडा फाउंडेशन द्वारा किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय (केजीएमयू) की कर्मचारी परिषद के अध्‍यक्ष प्रदीप गंगवार को डॉक्‍टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है।

डॉ नमल जीवानाड़ा, फाउंडर एन्ड डायरेक्टर जनरल, न्यू वर्ल्ड लाइफ आर्गेनाइजेशन एवं इंटरनेशनल ह्यूमन राइट यूनिट व नमल जीवनाडा फाउंडेशन,कोलम्बो, श्रीलंका द्वारा प्रदीप गंगवार को हेल्थ के क्षेत्र में अतिउत्तम सामाजिक कार्य करने के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि का प्रशस्ति पत्र देकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।

केजीएमयू कर्मचारी परिषद के महामंत्री राजन यादव ने इस सम्‍मान पाने के लिए प्रदीप गंगवार को बधाई देते हुए कहा है कि हमारे अध्‍यक्ष प्रदीप गंगवार को मिले इस सम्‍मान से के जी एम यू एवं देश व प्रदेश का मान सम्मान बढ़ा है। हम सभी कर्मचारी इससे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।