-आईएमए लखनऊ की अध्यक्ष डॉ रमा श्रीवास्तव का गणतंत्र दिवस पर आह्वान
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ की अध्यक्ष डॉ रमा श्रीवास्तव ने कहा है कि इस गणतंत्र दिवस पर हम चिकित्सकों का समाज एवं राष्ट्र निर्माण में क्या योगदान हो, इसकी योजना बनानी चाहिए।
डॉ रमा श्रीवास्तव ने यह बात आज आईएमए लखनऊ के रिवर बैंक कॉलोनी स्थित कार्यालय आईएमए भवन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में कही। उन्होंने कहा कि समाज के गरीब एवं निचले वर्ग के लोगों की चिकित्सा एवं समाज सेवा के अतिरिक्त और क्या-क्या योगदान हो, हमारी संवेदनशीलता बढ़े व स्वस्थ समाज के निर्माण में हमारी सक्रिय भागीदारी बनी रहे।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष डॉ रमा श्रीवास्तव तथा सचिव डॉ जेडी रावत ने बताया कि इस मौके पर आईएमए एएमएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सूर्यकांत, डॉ रुखसाना खान, डॉ एएम खान, डॉ मनोज अस्थाना, डॉ सरिता सिंह, डॉ मनीष टंडन, डॉ राकेश श्रीवास्तव, डॉ एसएन संखवार, डॉ उर्मिला सिंह, डॉ अमिताभ रावत, डॉ अर्चना मिश्रा, डॉ पी एल संखवार, डॉ एस के रावत, डॉ जी एम लाल और डॉ एमएल टंडन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर 52 सदस्यों ने आई एम ए ब्लड बैंक शुरू करने में अपनी साझेदारी की। समारोह में धन्यवाद प्रस्ताव सचिव डॉ जेडी रावत द्वारा दिया गया।