Saturday , November 23 2024

एसजीपीजीआई से मरीजों को निजी अस्‍पतालों में ले जाने की सलाह देने वाले कौन ?

-नये निदेशक प्रो आरके धीमान ने कहा, जांच करवाऊंगा
-अंदर की तो जान लूंगा, बाहर क्‍या चल रहा है, पत्रकारों से ही पता चलेगा

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई के नये निदेशक प्रो आरके धीमान ने कहा है कि संस्‍थान के अंदर हो रही गतिविधियों का तो हमें पता रहता है लेकिन संस्‍थान के बारे में बाहर क्‍या चल रहा है इसके बारे में पता लगाने के लिए मीडिया सर्वोत्‍तम माध्‍यम है, और मुझे आज कई चीजों के बारे में पता भी चला इसके लिए मैं जानकारी करूंगा।

देखें वीडियो

आपको बता दें कि पत्रकार वार्ता के दौरान निदेशक को बताया गया था कि संस्‍थान में बेड भरे हुए हैं, इसका हवाला देकर मरीजों को दूसरे निजी अस्‍पतालों में भेजने की राय लोगों को दी जाती है, इस बात की जांच करने का उन्‍होंने आश्‍वासन दिया। इसके अतिरिक्‍त पीजीआई के मुख्‍य द्वार पर लगने वाले जाम, सुरक्षा कर्मियों द्वारा किये जाने वाले दुर्व्‍यवहार जैसे मुद्दों के बारे में भी उन्‍होंने संज्ञान लेने का आश्‍वासन दिया।