-बाल दिवस पर निदेशक ने किया उद्घाटन, हफ्ते में तीन दिन चलेगी ओपीडी
सेहत टाइम्स
लखनऊ। राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के अस्थि रोग विभाग ने बच्चों की हड्डियों, मांशपेशियों के स्वास्थ्य व उनकी भिन्न आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, विभागाध्यक्ष डॉ.सचिन अवस्थी के नेतृत्व में “बाल अस्थि रोग क्लिनिक” की शुरुआत हो रही है।
क्लीनिक का उद्घाटन संस्थान की निदेशक प्रो.(डॉ.)सोनिया नित्यानन्द ने किया। इस क्लीनिक ओ.पी.डी. का संचालन बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को सामान्य ऑर्थो ओ.पी.डी. के समानांतर कक्ष संख्या 22-ए में होगा, जिसके निमित्त दो सहायक आचार्य, डॉ.मधुसुदन, डॉ.प्रभात का चयन निदेशक द्वारा किया गया हैI इस ओपीडी में बच्चों के जन्मजात टेढ़े पैर (क्लब फूट), खिसके कूल्हे (हिप डिसलोकेशन), सेरेब्रल पाल्सी, कूल्हे में कम होते रक्त प्रवाह व बच्चों के ट्रॉमा/फ्रैक्चर का विशेष ध्यान रखते हुए इलाज की व्यवस्था की गई हैI सेरेब्रल पाल्सी में अपेक्षित सुधारों को ध्यान में रखते हुए एक वीडियो असिस्टेड गेट लैब की ओ.पी.डी. परिसर में संरचना की गई हैI
विज्ञप्ति में बताया गया है कि क्लब फुट के बच्चों के समुचित व सम्यक निःशुल्क इलाज की व्यवस्था के लिए अंतर्राष्ट्रीय एन.जी.ओ.,”मिरेकल फुट” के साथ करार किया गया है, जिसके राजकीय प्रोग्राम मेनेजर,शिरीष भी इस मौके पर उपस्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन डॉ.स्वागत महापात्र व धन्यवाद ज्ञापन डॉ विनीत कुमार ने कियाI कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.राजन भटनागर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ.विक्रम सिंह, अस्थि रोग विभाग के अन्य सदस्य डॉ.पंकज अग्रवाल, डॉ.अम्मार असलम उपस्थित रहेI