Sunday , November 24 2024

अभिनंदन से अभिभूत होकर मुकेश शर्मा बोले, मैं आप सबका ऋणी हूं

-भाजपा महानगर चिकित्‍सा प्रकोष्‍ठ सहित आठ प्रकोष्‍ठों ने किया एमएलसी बनने पर अभिनंदन

सेहत टाइम्‍स

भाजपा लखनऊ महानगर के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ, व्यावसायिक प्रकोष्ठ, लघु उद्योग प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय प्रशिक्षण अभियान, दिव्यांग प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ एवं पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा को विधान परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित होने पर उनके अभिनंदन के लिए समारोह  का आयोजन यहां होटल मैरीयाड में आयोजित  किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा ने कहा कि आप सबने जो मेरा उत्‍साहवर्धन किया है, उसके लिए मैं आप सबका ऋणी हूं। उन्‍होंने कहा कि मुझे एमएलसी बनाकर उच्‍च सदन में भेजकर जो जिम्‍मेदारी दी गयी है, वह वास्‍तव में भाजपा में ही सम्‍भव है, जिसके लिए कहा जाता है कि यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है। यहां कोई भी कार्यकर्ता किसी भी पद पर पहुंच सकता है। उन्‍होंने अपील करते हुए कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का उत्‍सव मनाते हुए प्रधानमंत्री के आह्वान पर 13 से 15 अगस्‍त तक अपने घरों पर झंडा फहरायें। इसके साथ ही उन्‍होंने कोविड टीका का बूस्‍टर डोज लगवाने का भी आह्वान किया।

समारोह में अतिविशिष्‍ट अतिथि प्रदेश संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा डॉ अभय मणि त्रिपाठी, विशिष्‍ट अतिथि भाजपा लखनऊ महानगर महामंत्री त्रिलोक अधिकारी व अवध क्षेत्र सहसंयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा डॉ एस बी तिवारी रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ संयोजक आर के छारी, चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ शाश्वत विद्याधर एवं व्यवसायिक प्रकोष्ठ संयोजक पवन धवन ने की। इस मौके पर गायत्री प्रसाद द्विवेदी(संयोजक,राष्ट्रीय प्रशिक्षण अभियान,भाजपा,लखनऊ महानगर) रणबीर सिंह भसीन(संयोजक,लघु उद्योग प्रकोष्ठ,भाजपा,लखनऊ महानगर) डॉ ओ पी सिंह (संयोजक,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ,भाजपा,लखनऊ महानगर), डॉ सीमा यादव (संयोजक,दिव्यांग प्रकोष्ठ,भाजपा,लखनऊ महानगर), कर्नल हुकम सिंह बिष्ट(संयोजक,पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, भाजपा,लखनऊ महानगर) मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर लगभग 200 से अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे।

डॉ शाश्‍वत विद्याधर का रविवार को जन्‍मदिन भी है, इसकी जानकारी होते ही मुकेश शर्मा ने डॉ विद्याधर को अपनी शुभकामनाएं दीं, इस मौके पर डॉ शाश्‍वत ने केक भी काटा, मौजूद लोगों ने उन्‍हें अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.