-चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ के संयोजक सहित कई चिकित्सकों ने लिया हिस्सा
सेहत टाइम्स
लखनऊ। अपोलो मेडिक्स द्वारा हजरतगंज स्थित जेमिनी कॉन्टिनेंटल होटल में डायबिटिक कीटोसिडोसिस डायग्नोसिस मैनेजमेंट एवं ब्रेन स्ट्रोक मैनेजमेंट पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में कीटोसिडोसिस को कैसे पता लगायें तथा यदि पॉजिटिव है तो उसका इलाज किस प्रकार करें इसके बारे में स्पीकर्स ने विस्तार से जानकारी दीं। इसके अतिरिक्त ब्रेन स्ट्रोक में समय से इलाज के महत्व के बारे में भी वक्ताओं ने जानकारी दी।
सीएमई में चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ के संयोजक व पैथोलॉजिस्ट, जनरल फिजिशियन डिप्लोमा डायबिटोलॉजी डॉ. शाश्वत विद्याधर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। जबकि स्पीकर्स डॉ सौरभ सिंह इमरजेंसी मेडिसिन विशेषज्ञ अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल एवं डॉ अर्पित टौंक इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट सहित लखनऊ के कई वरिष्ठ चिकित्सकगण उपस्थित रहे।
स्पीकर रहे डॉ सौरभ सिंह चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ के नगर कार्यकारिणी सदस्य भी हैं। इनके अलावा सेमिनार में नगर कार्यकारिणी सदस्य सेमिनार स्पीकर डॉ सौरभ सिंह, उत्तर विधान सभा मंडल 5 संयोजक डॉ.अविनाश पटेल एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।