लखनऊ । चिकित्सा शिक्षा मंत्री, आशुतोष टण्डन ने बताया कि प्रदेश में पहली बार समस्त राजकीय मेडिकल कालेजों, केन्द्रीय विश्वविद्यालयों एवं संस्थाओं तथा निजी क्षेत्र में स्थित समस्त मेडिकल कॉलेजों/डेन्टल कॉलेजों की आनॅलाइन काउन्सलिंग की जा रही है। पीजी मेडिकल (एमडी/एम0एस0/डिप्लोमा) की कुल 1217 सीटों के सापेक्ष्य 3632 एवं पी0जी0 डेन्टल (एम0डी0एस0) की कुल 622 सीटों के सापेक्ष्य 687 अभ्यर्थियों द्वारा ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि सरकार की मंशा निष्पक्ष व पारदर्शी व्यवस्था लागू करने की है, जिस कड़ी में ऑन-लाइन काउन्सलिंग करायी जा रही है।
डा0 अनिता भटनागर जैन, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा ने अवगत कराया कि प्रदेश में स्थित निजी क्षेत्र के ऐसे समस्त मेडिकल एवं डेन्टल कालेजों जिनमें स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे है, के सम्बन्ध में 6 विस्तृत बैठकें कर प्रदेश में प्रथम बार शिक्षण शुल्क निर्धारित करते हुए शासनादेश आज निर्गत कर दिया गया है। अनेक मानकों के आधार पर यह भी चेष्टा की गयी है कि निर्धारित शुल्क व्यवहारिक हो तथा साथ ही साथ अत्यधिक न हो, जिससे कि छात्रों को कठिनाई न हो। यह उल्लेखनीय है कि शिक्षण शुल्क क्लीनिकल व नान-क्लीनिकल अलग-अलग निर्धारित किया गया है, जो निम्नवत है:-
क्र0सं0 कोर्स निर्धारित शुल्क
1 एम0डी0 नॉनक्लीनिकल/डिप्लोमा रू0 8.58 लाख से रू0 11.14 लाख
2 एम0डी0/एम0एस0क्लीनिकल रू0 15.94 लाख से रू0 20.70 लाख
3 एम0डी0एस0 रू0 04.91 लाख से रू0 08.05 लाख
डा. जैन ने बताया कि उपरोक्तानुसार कालेजवार तथा कोर्सवार निर्धारित फीस से सम्बन्धित शासनादेश दिनांक 7 अप्रैल, 2017 महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण एवं सम्बन्धित संस्थाओं की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि दिनांक 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक प्रथम चक्र की काउन्सिलिंग होगी, जिसमें रजिस्टर्ड अभ्यर्थी अपनी वरीयता क्रम में सीट लॉक कर सकेंगें प्रत्येक दिन वेबसाइट पर किस कालेज में कितने अभ्यर्थियों द्वारा किस वरीयता क्रम में आवेदन किया गया है वह प्रदर्शित किया जायेगा। मेरिट पर दिये गये विकल्प के आधार पर प्रथम चक्र की आवंटन सूची दिनांक 14.04.2017 को वेबसाइट पर प्रदर्शित होगी। दिनांक 15.04.2017 से 17.04.2017 तक अभ्यर्थी एलॉटमेन्ट लेटर डाउनलोड कर निकाल सकते है। प्रथम चक्र की काउन्सिलिंग के आधार पर आवंटित सीट पर प्रवेश प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 22 अप्रैल, 2017 है।