-पहली और दूसरी अक्टूबर को बिना डोनर भी रक्त मिलेगा जरूरतमंदों को
-1 अक्टूबर को संस्थान के ब्लड बैंक और एनएचएम कार्यालय में आयोजित होगा रक्तदान शिविर
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के ब्लड बैंक द्वारा राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस (1 अक्टूबर) की पूर्व संध्या पर आज सांय 4 बजे से गाजे-बाजे के साथ एक वृहद जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को संस्थान की निदेश्क डॉ सोनिया नित्यानंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह जानकारी देते हुए ब्लड बैंक प्रभारी डॉ वीके शर्मा ने बताया कि पहली अक्टूबर को स्वैच्छिक रक्तदान दिवस 1975 से मनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पूरे अक्टूबर माह को स्वैच्छिक रक्तदान माह के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर संस्थान द्वारा पहली अक्टूबर को दो रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। व्यापारियों द्वारा एक शिविर संस्थान में तथा एक दूसरा रक्तदान शिविर एनएचएम कार्यालय में लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर को संस्थान स्थित ब्लड बैंक में रक्त लेने आने वाले लोगों को रक्त बिना डोनर भी उपलब्ध कराया जायेगा।
आज की जागरूकता रैली संस्थान के प्रशासनिक ब्लॉक से आरम्भ होकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान होते हुए पिकअप भवन, वेव मॉल होते हुए वापस संस्थान लौटी। इस रैली में पूर्व निदेशक डा दीपक मालवीय, सी एम एस डॉ राजन भटनागर, एम एस डॉ विक्रम सिंह, प्रभारी रक्त कोष डा वी के शर्मा और अन्य अधिकारी और छात्र शामिल हुए।