Friday , November 22 2024

अस्पताल में भर्ती वृद्धा ने दवा खाने के लिए माँगा पानी, कर्मचारी ने दे दिया तेजाब, मौत

मुंह और गला बुरी तरह झुलसा, बिहार के मुजफ्फरपुर का मामला

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहाँ न तो बोतल देने वाले को पता था और न ही बोतल लेने वाली वृद्धा को पता था कि बोतल में पानी नहीं तेज़ाब है. और फिर वह हादसा हो गया जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती एक महिला को अस्पताल के कर्मचारी ने दवा खाने के लिए गलती से पानी की जगह तेजाब दे दिया  जिसके कारण महिला की मौत हो गई.

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वैशाली जिले के गोरौल पुलिस थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली श्यामली देवी (60) का बीती शाम मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा पुलिस थाना अंतर्गत इस अस्पताल में आंख का ऑपरेशन हुआ था. ब्रह्मपुरा के थाना प्रभारी (एसएचओ) धर्मेंद्र कुमार ने बताया, ‘ऑपरेशन के बाद उन्हें कुछ दवाइयां लेनी थीं और जब उन्होंने दवाई खाने के लिए पैरामेडिकल कर्मचारी से पानी मांगा तो उसने तेजाब से भरी बोतल को गलती से पानी समझकर महिला को दे दिया.’ उन्होंने बताया, ‘तेजाब पीने के बाद महिला ने जोर-जोर से चीखना शुरू किया. इसके बाद कर्मचारी ने महिला का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर को बुलाया. महिला को तुरंत पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया

 

तेजाब पीने के कारण महिला का मुंह और गला बुरी तरह से झुलस गया था. उन्होंने बताया कि महिला कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थी, इसलिए हम उनका बयान रिकॉर्ड नहीं कर पाए. दोषी डॉक्टर और कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. सिविल सर्जन ललिता सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला चिकित्साकर्मियों की लापरवाही का लगता है. जांच पूरी होने के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.