-बलरामपुर अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित कर याद किया गया शानबाग को
सेहत टाइम्स
लखनऊ। बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश द्वारा अरुणा रामचंद्र शानबाग की पुण्यतिथि पर आज 18 मई को उनके चित्र पर माल्यार्पण तथा 2 मिनट का मौन रख भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
यह जानकारी देते हुए राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि इस मौके पर उनके जीवन परिचय के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि अरुणा का जन्म 1 जून 1948 को हल्दीपुर कर्नाटक में हुआ था तथा उनकी मृत्यु 18 मई 2015 को केईएम अस्पताल मुंबई में हुई थी उनकी मृत्यु का कारण निमोनिया बताया गया था। अरुणा मुंबई में एक अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थीं। अरुणा शानबाग का एक वार्ड बॉय सोहनलाल भरथा बाल्मीकि ने यौन शोषण किया एवं विरोध करने पर कुत्ते बांधने वाली चैन से गला घोंट दिया जिसके बाद वह कोमा में चली गई थी 42 साल तक वह इस अवस्था में रही।
उन्होंने बताया कि एक पत्रकार पिंकी विरानी द्वारा इच्छामृत्यु की याचिका भी हाईकोर्ट में दायर की गई थी लेकिन अदालत ने 7 मार्च 2011 को यह याचिका खारिज कर दी थी। इस अवसर पर सहायक नर्सिंग अधीक्षका प्रेम पति, संध्या दुबे, मिथिलेश, नीलम गुप्ता तथा स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्य बीना सिंह भी उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में गीतांशु वर्मा, अमिता रॉस तथा स्मिता मौर्या, सिस्टर सावित्री, सुधा, गीता, सरला, गरिमा, रामकान्ति, सीमा आदि ने उपस्थित रहते हुए विशेष सहयोग दिया।