Tuesday , January 14 2025

आईएमए ब्‍लड बैंक के लिए दानदाताओं की संख्‍या सौ पहुंची

-केजीएमयू के प्रो हैदर अब्‍बास ने दान दिये 51,101 रुपये

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा के निर्माणाधीन ब्‍लड बैंक के लिए आर्थिक मदद के लिए हाथ लगातार आगे बढ़ रहे हैं, सौवें दानदाता के रूप में केजीएमयू के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के विभागाध्‍यक्ष प्रो हैदर अब्‍बास ने 51,101 रुपये की नकद सहायता दी है।

आज केजीएमयू के प्रति कुलपति और आईएमए के निवर्तमान अध्यक्ष प्रो जी पी सिंह, महासचिव प्रो जेडी रावत, अधिशासी समिति के सदस्य डॉ राकेश श्रीवास्तव की उपस्थिति मे आज आईएमए लखनऊ ब्लड बैंक के लिए समाज द्वारा लगातार सहयोग के क्रम मे प्रो हैदर अब्बास ने दान दिया।

दानदाताओं की संख्‍या सौ तक पहुंचने के अवसर पर आईएमए भवन में मौजूद आईएमए पदाधिकारियों व सदस्‍यों ने खुशी जतायी। इनमें ब्‍लड बैंक के अध्‍यक्ष प्रो एएम खान, निवर्तमान अध्‍यक्ष प्रो जीपी सिंह, अध्‍यक्ष (2017) डॉ पीके गुप्‍ता, प्रेसीडेंट इलेक्‍ट डॉ मनीष टंडन, सचिव डॉ जेडी रावत, कार्यकारिणी सदस्‍य डॉ सुमीत सेठ शामिल थे।