Sunday , January 25 2026

कोविड टीकाकरण का तीसरा डोज अब 6 महीने बाद ही लगवाने की सलाह

भारत सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, अभी तक 9 महीने बाद लगाने की दी गई थी सलाह

सेहत टाइम्स

लखनऊ। कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे प्रिकॉशन डोज के लिए सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अनुसार अब दूसरे इंजेक्शन के 6 महीने या 26 हफ्ते बाद प्रिकॉशन डोज लगवाने की सलाह दी गई है।

इस संबंध में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव राजेश भूषण ने 6 जुलाई को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन की स्टैंडिंग टेक्निकल सब कमिटी ने यह सुझाव दिया है कि अब प्रिकॉशन डोज कोरोनावायरस से बचाव के लिए लगवाए गए इंजेक्शन के दूसरे डोज के 26 हफ्ते या 6 माह के बाद लगवाया लगाया जाना चाहिए अभी तक यह मियाद 9 माह या 39 हफ्ते थी।

उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के बीच के लोगों को यह प्रिकॉशन डोज प्राइवेट हेल्थ सेंटर पर लगाया जायेगा तथा 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए यह  सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध रहेगा।