-विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लोहिया संस्थान ने शुरू की एंड्रोलॉजी क्लीनिक
सेहत टाइम्स
लखनऊ। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के जनरल सर्जरी विभाग ने विशेष ओपीडी के रूप में एंड्रोलॉजी क्लीनिक की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य पौरुष सम्बंधित रोगों से ग्रस्त पुरुषों को उचित परामर्श व इलाज देना है। इसके साथ ही इन रोगियों की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए रोगियों को उचित परामर्श एवं उपचार प्रदान किया जायेगा।
एंड्रोलॉजी क्लीनिक का उद्घाटन निदेशक प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने डीन प्रोफेसर नुजहत हुसैन, सीएमएस प्रोफेसर राजन भटनागर और जनरल सर्जरी विभागाध्यक्षा प्रोफेसर प्रियंका राय की उपस्थिति में किया। एंड्रोलॉजी क्लीनिक प्रत्येक गुरुवार को हॉस्पिटल ब्लॉक ओ पी डी के कमरा नंबर 13 में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। प्रो संजय भट्ट के मार्गदर्शन में स्पेशलिटी एंड्रोलॉजी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। प्रो सोनिया नित्यानंद ने जनरल सर्जरी विभाग के सभी संकाय सदस्यों को पहले से ही चल रहे ब्रेस्ट और एनोरेक्टल में स्पेशलिटी क्लीनिक और उनके एंड्रोलॉजी क्लिनिक की शुरुआत के लिए बधाई दी।