लखनऊ। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन एलएमआरसी ने शनिवार 17 जून को एक मॉक ड्रिल किया जिसके जरिये यह देखा गया कि किसी दुर्घटना होने पर आपातकालीन स्थिति में यदि किसी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को केजीएमयू स्थित ट्रॉमा सेंटर लाने में कितना वक्त लगेगा।
यह जानकारी देते हुए किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय के ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ हैदर अब्बास ने बताया कि एलएमआरसी के सुधीर नायक वृंदावन योजना के सेक्टर 19 स्थित एलएलआरसी के स्टोर से एक डमी पेशेंट लाये और आवश्यक डेटा रिकॉर्ड किया। उन्होंने बताया कि वृंदावन योजना स्थित स्टोर से ट्रॉमा सेंटर तक आने में एक घंटे 15 मिनट का समय लगा।