-डीएवी कॉलेज में अटल स्वास्थ्य मेले में लगे स्माइल ट्रेन, हेल्थ सिटी हॉस्पिटल के स्टॉल का उद्घाटन किया ब्रजेश पाठक व नीरज सिंह ने
सेहत टाइम्स
लखनऊ। यहां डीएवी कॉलेज प्रांगण में आज से शुरू हुए दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले में हेल्थ सिटी हॉस्पिटल स्थित स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट का स्टॉल भी लगा हुआ है। इस स्टॉल का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक व मेले के संयोजक नीरज सिंह ने किया। ज्ञात हो विश्वविख्यात संस्था स्माइल ट्रेन द्वारा कटे होठ व कटे तालू वालों की नि:शुल्क सर्जरी कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का कार्य किया जा रहा है।
हेल्थ सिटी हॉस्पिटल स्थित स्माइल ट्रेन के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर व वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ वैभव खन्ना द्वारा कटे होठ व तालू की अब तक 15,000 सर्जरी की जा चुकी हैं। डॉ वैभव खन्ना व डॉ कार्तिकेय खन्ना की देखरेख में ऐसे मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण, नि:शुल्क परामर्श व नि:शुल्क पंजीकरण कर उनका उपचार किया जा रहा है। डॉ वैभव खन्ना ने बताया कि मेले में लगे स्माइल ट्रेन के स्टॉल पर भी मरीजों के पंजीकरण की सुविधा मौजूद है। पंजीकरण करा चुके मरीजों को हेल्थ सिटी हॉस्पिटल उनकी जांच कर सर्जरी की जायेगी।
उन्होंने बताया कि मेले में आज पहले दिन मंत्री बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन, महापौर संयुक्ता भाटिया, रक्षा मंत्री व सांसद राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, मेले के संयोजक नीरज सिंह, संचालनकर्ता शैलेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एपी सिंह, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नानक चंद ने अटल स्वास्थ्य मेले में स्माइल ट्रेन, हेल्थ सिटी हॉस्पिटल के स्टॉल का भ्रमण किया तथा प्रोजेक्ट के तहत किये जा रहे कार्यों की सराहना की।