-वैलनेस ग्रुप ने आयोजित किया पांच किलोमीटर का गारमिन रन
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। शिक्षक दिवस पर आज गारमिन रन का आयोजन वैलनेस ग्रुप, लखनऊ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया सभी को 5 किलोमीटर दौड़ना था। दौड़ के समय टाइमिंग चिप का इस्तेमाल किया गया।
यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार दौड़ की शुरुआत जनेश्वर मिश्रा गेट नंबर 6 से प्रातः 6:00 बजे शुरू हुई तथा बन्धे रोड होते हुए वापस जनेश्वर मिश्रा गेट नंबर 6 पर समाप्त हुई। यह दौड़ ओपन फॉर ऑल थी, इस दौड़ में महिला, पुरुष सभी उम्र के लोगों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में अरुण पाठशाला के कोच अरुण मिश्रा, शंटी साइकिल स्टोर के डायरेक्टर राजीव अरोरा एवं वैलनेस लखनऊ के डायरेक्टर देवेश दुबे, राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।
दौड़ में महिला और पुरुष में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को प्रतीक चिन्ह व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। महिलाओं की तरफ से शिवानी सैनी प्रथम (28 मिनट), रंजना वर्मा (30.20 मिनट), स्नेहा जायसवाल (30.41 मिनट) तृतीय रहीं जबकि पुरुषों में रजनीश कुमार (15.32 मिनट) प्रथम, मनोज कुमार (23.52) द्वितीय, डॉ प्रदीप यादव (24.48 मिनट) तृतीय ने 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी की।
प्रीति आहूजा द्वारा सभी को सर्टिफिकेट एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया, हिमांशु मित्तल, मुकेश लडकानी, देवेश पान्डेय ने भी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों से किसी भी तरह कोई चार्ज नहीं लिया गया। सभी प्रतिभागियों को गारमिन एवं वैलनेस ग्रुप की तरफ से टी-शर्ट प्रदान की गई।