-बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए मुख्य सचिव ने भेजे निर्देश
सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव मैं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ ही विभाग के वाहनों को चुनावी ड्यूटी से अलग रखने का निर्णय लिया गया है।
राज्य के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने इस संबंध में सभी जिला अधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों को भेजे अपने पत्र में कहा है कि वर्तमान में कोविड-19 ओमिक्रोन वैरिएंट का संक्रमण अत्यधिक तेजी से फैल रहा है जिसके कारण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की भूमिका और अधिक बढ़ गई है।
वर्तमान में चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 प्रबंधन का कार्य स्वयं में निर्वाचन प्रबंधन का भाग है एवं विभाग के कर्मचारी व संसाधनों का कोविड-19 प्रबंधन में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। पत्र में कहा गया है कि ऐसी स्थिति में यह तय किया गया है कि प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों एवं सरकारी वाहनों को निर्वाचन कार्यों से मुक्त रखा जाए।