Friday , April 19 2024

एमबीबीएस-बीडीएस : केजीएमयू में 11 गोल्‍ड मेडल के साथ नितिन भारती ने किया टॉप

-दूसरे स्‍थान पर आकांक्षा और तीसरे स्‍थान पर रही अंजली मल्‍ल

-स्‍नातकोत्‍तर व सुपर स्‍पेशियलिटी कोर्स करने वाले मेधावी छात्र भी होंगे सम्‍मानित

-डॉ आरसी आहूजा को 2019 व डॉ आरके सरन को 2020 के लिए बेस्‍ट फैकल्‍टी का गोल्‍ड मेडल और लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार

नितिन भारती

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में इस साल हीवेट गोल्ड मेडल, चांसलर मेडल, यूनिवर्सिटी ऑनर्स मेडल सहित 11 गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल तथा सर्टिफिकेट्स और बुक प्राइसेज के साथ नितिन भारती ने टॉप किया है जबकि दूसरे नम्‍बर पर आयी डेंटल की आकांक्षा को 7 गोल्ड मेडल तथा एक सिल्वर मेडल के अलावा सर्टिफिकेट और बुक प्राइस तथा टॉपर्स लिस्ट में तीसरे नंबर पर अंजली मल्ल को 7 गोल्ड मेडल मिले हैं। एमबीबीएस व बीडीएस के अलावा पीजी, सुपर स्‍पेशियलिटी करने वाले मेधावियों, नर्सिंग छात्रों को सम्‍मानित किया जायेगा। मेधावी छात्रों के अलावा दो फैकेल्टी मेंबर्स को भी गोल्‍ड मेडल और लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्‍मान दिया जायेगा। इनमें 2019 के लिए डॉ आरसी आहूजा को जबकि 2020 के लिए डॉ आर के सरन को सम्मानित किया जाएगा।

आकांक्षा

यह जानकारी केजीएमयू के मीडिया सेल की ओर से लेते हुए बताया गया है की टॉपर की लिस्ट में चौथे नंबर पर डॉक्टर अंजलि सिंघल आयी हैं। आपको बता दें कि दीक्षांत समारोह आगामी 21 दिसंबर को आयोजित होगा।

एमबीबीएस व बीडीएस के अलावा स्नातकोत्तर और सुपर स्‍पेशियलिटी की चिकित्‍सा शिक्षा ग्रहण कर रहे रेजिडेंट जिन्होंने टॉपर्स की लिस्ट में अपना स्थान बनाया है उनमें प्लास्टिक सर्जरी में एमसीएच करने वाले डॉ हर्ष शनिश्वरा, एमसीएच सर्जिकल ऑंकोलॉजी करने वाले डॉ आदेश हनुमंत पालेकर, डीएम न्यूरोलॉजी करने वाले डॉ खंडारे शुभादा ओम प्रकाश, डीएम न्यूरोलॉजी करने वाले डॉ हरा मोहन साहू, एमसीएच यूरोलॉजी करने वाले डॉ कौशल कुमार गुप्ता, डीएम रिमे‍टोलॉजी करने वाले डॉ प्रशांत बाफना, एमसीएच न्यूरो सर्जरी करने वाले डॉ रोहन डिगारसे, डीएम कार्डियोलॉजी करने वाले डॉ आशीष तिवारी शामिल हैं।

अंजली मल्ल

इसके अतिरिक्‍त सर्वाधिक प्रतिशत के साथ पहले प्रयास में पीजी करने वाली डॉ सोनल रत्नाकर, एमडी पैथोलॉजी करने वाले डॉ जय गोपाल, एमडी ऑब्‍स्‍टेट्रिक्स एंड गायनीकोलॉजी करने वाली डॉ आयुषी शुक्ला, एमडी मेडिसिन करने वाले डॉक्टर मयंक मिश्रा, एमडी मेडिसिन करने वाली डॉ अंकिता सिंह, एमडी मेडिसिन करने वाले डॉ नीरज वर्मा, एमडी कम्युनिटी मेडिसिन करने वाले डॉ राहुल टाये गाम, एमडी करने वाली डॉ अंकिता सिंह, एमडी एनस्थीसियोलॉजी करने वाली डॉ सुकृति एक्सेस, एमडी एनेस्‍थीसियोलॉजी करने वाली डॉ प्रिया दीक्षित, एमडी एनेस्थीसियोलॉजी करने वाली डॉ अपूर्वा गुप्ता, एमएस ऑप्‍थल्‍मोलॉजी करने वाली डॉ शौर्या वर्मा, एमएस ऑप्थोल्मोलॉजी करने वाली डॉ शैलजा मिश्रा, एमडी रेडियोथैरेपी करने वाली डॉ दीपा अग्रवाल, एमडी साइकियाट्री करने वाले डॉक्टर सुरेश द्विवेदी, एमडी माइक्रोबायोलॉजी करने वाले डॉक्टर महेश, एमडी पीडियाट्रिक्स करने वाली डॉक्टर अभिलाषा कुमारी, एमएस जनरल सर्जरी करने वाले डॉक्टर अजय कुमार यादव, एमडी रेस्पिरेट्री करने वाली डॉक्टर ऋचा त्यागी, एमडी साइकियाट्री करने वाले डॉक्टर प्रवीण पांडे, एमएस ऑर्थोपेडिक सर्जरी करने वाले डॉक्टर शुभम श्रीवास्तव, पीडियाट्रिक्स में पीजी करने वाले डॉ निशीथ अग्रवाल, डीजीओ करने वाले डॉ रेतिल सौरभ,  रेडियो डायग्नोसिस में पीजी करने वाले डॉ रोहित गुरनानी, एमडी रेडियोडायग्नोसिस करने वाले डॉक्टर राहुल कुमार तिवारी, एमएस ईएनटी करने वाले डॉक्टर शैलेंद्र गौतम, एमडीएस करने वाली डॉक्टर फि‍बाधाहुन सोहमत, डेंटल से पीजी करने वाली डॉक्टर स्वरारडेकर अनुराधा विजय, एमडी डेंटल करने वाली डॉ गीतिका गुप्ता को सम्‍मानित किया जायेगा। इसके अतिरिक्‍त बेस्ट एमडी थीसिस लिखने वाले डॉ यश जगधारी तथा एमएससी नर्सिंग करने वाली आंचल गुप्ता और एकता वर्मा को भी सम्मानित किया जाएगा।