-कर्मचारियों की अनेक लंबित मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया प्रमुख सचिव ने

सेहत टाइम्स
लखनऊ। चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग के लैब टेक्नीशियन, एक्स रे टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट एवं बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन की बैठक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ प्र के महामंत्री अतुल मिश्रा के नेतृत्व में पार्थ सारथी सेन शर्मा प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विशेष सचिव धीरेंद्र सचान , करुणेश, डी जी स्वास्थ डा रतन पाल सिंह सुमन, डी जी परिवार कल्याण डॉ सुषमा सिंह, निदेशक पैरामेडिकल , संयुक्त सचिव सहित संबंधित अनुभाग अधिकारी उपस्थित रहे।
एल टी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश रावत व महामंत्री कमल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रमुख सचिव ने वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू, पदनाम परिवर्तन की प्रक्रिया को गति प्रदान कर निर्णय कराया जाएगा साथ ही शैक्षिक योग्यता स्नातक करने के लिए सहमति व्यक्त की। मानकीकरण, ए सी पी को सी एम ओ स्तर पर कमेटी गठित कर लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में राममनोहर कुशवाहा प्रांतीय अध्यक्ष एवं दिलीप कुमार महासचिव ऐक्स रे टेक्नीशियन एसो ने बताया कि वार्ता में प्रमुख बिंदु प्रमोशन पर उन्होंने निर्देश दिया कि बार बार आपत्ति आ रही है ।सूक्ष्म परीक्षण कर समुचित पत्रावली वित्त विभाग को प्रेषित किया जाय। पद नाम परिवर्तन/और जोखिम भत्ते पर अन्य राज्यों का उदाहरण भी दिया जाय । एसीपी पर निर्णय हुआ कि एसीपी अब जिले स्तर से होगी महानिदेशक शीघ्र आदेश भेजने का निर्देश दिए ।शैक्षिक योग्यता बी एस सी रेडियोलॉजी करने के लिए अन्य राज्यों का उदाहरण प्रदान करने को कहा गया। जिन चिकित्सालयों में कार्य अधिक है उन्हें चिह्नित कर नवसृजित मेडिकल कॉलेज में विभाग के पदों को उन चिकित्सालयों में स्थानांतरित किया जाएगा।


उत्तर प्रदेश बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन बैठक में संघ के अध्यक्ष श्री धनंजय तिवारी शिवसागर शुक्ला महामंत्रीद् द्वारा बैठक में प्रमुख रूप से स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला पुरुष की वेतन विसंगतपर चर्चा की गई प्रमुख सचिव महोदय का अभिमत रहा की उक्त विषय माननीय न्यायालय के अधीन है न्यायालय के आलोक में निर्णय लिया जाएगा उनके द्वारा जो विशेष याचिका दायर की गई है उसकी प्रतीक्षा की जा रही हैउसमें जो अपेक्षित निर्णय माननीय न्यायालय द्वारा दिया जाएगा प्रकरण में तद अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ास्थ्य शिक्षा अधिकारी पदोन्नति संबंधी वार्ता पर उनके द्वारा स्पष्ट किया गया डी एच आई ओ की पदोन्नति के फल स्वरुप प्रकरण में अग्रसर करवाई करेंगे स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु नियमावली में संशोधन करके भर्ती करने का आश्वासन दिया गया।
राजकीय ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन उ प्र के जी.एम.सिंह प्रदेश अध्यक्ष, एस.पी .सिंह, संगठन सचिव ने बताया कि वेतन विसंगति के प्रकरण में प्रमुख सचिव द्वारा मुख्य सचिव की वेतन समिति ही प्रस्तवित बैठक में अपेक्षित के क्रम में सकारात्मक पक्ष रखने के प्रति आश्वस्त किया।
दूसरी प्रोन्नति के पदों को राजपत्रित घोषित करने पर अपनी सहमति प्रदान की ।A.C.P. विलंब से स्वीकृति प्रदान करने पर अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उत्तर प्रदेश को निर्देश दिए गए कि ए.सी.पी. जिलों में स्क्रीनिंग कमेटी गठित करके जनपद से ही वहीं से स्वीकृति प्रदान कराई जाए। शैक्षिक योग्यता बढ़ाजर 04 वर्षीय बैचलर आफ ऑप्टोमेट्री के संबंध में सकारात्मक आश्वासन दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नेत्र परीक्षण अधिकारियों के पद सृजित किए जाने पर संगठन ने जिन सामुदायिक स्वास्थ्य केदो पर नेत्र परीक्षण अधिकारी के पद सृजित नहीं है पर भी उनका सकारात्मक पक्ष ही रहा।
जिला मोबाइल यूनिट और मंडलीय मोबाइल यूनिट के सृजित पदों का स्थाई समाधान निकाले जाने में शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। जिला चिकित्सालय स्थाईकरण के विलंब पर अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए एक सप्ताह में शेष बचे नेत्र परीक्षण अधिकारियों का स्थाईकरण सुनिश्चित किया जाए। अतुल मिश्र ने बताया कि जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज बनाने पर स्वास्थ्य विभाग के समस्त पद अस्पतालों में समायोजित करने पर सकरात्मक निर्णय लिया गया।
