-शोधकर्ताओं की टीम में प्रो जेडी रावत, प्रो आनंद पांडेय व इंजी. सुमित कुमार वैश्य शामिल

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU), लखनऊ को एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। विश्वविद्यालय को नवजात शिशुओं के लिए विकसित IFT यूरो बैग कनेक्टर के लिए डिज़ाइन रजिस्ट्रेशन पेटेंट प्रदान किया गया है। यह उपकरण विश्वविद्यालय के डॉक्टरों और अभियंताओं की टीम द्वारा पूरी तरह से इन-हाउस विकसित और परीक्षण किया गया है।
यह अभिनव कनेक्टर नवजात शिशुओं से मूत्र संग्रह की प्रक्रिया को आसान और प्रभावी बनाता है। इसके माध्यम से एक साधारण इन्फैंट फीडिंग ट्यूब को वयस्कों के लिए उपलब्ध नियमित यूरो बैग से जोड़ा जा सकता है, जिससे शिशुओं से मूत्र एकत्र करना संभव होता है। यह प्रक्रिया पूर्व में इस तरह संभव नहीं थी। मूत्र का सही और स्वच्छ संग्रह पैथोलॉजिकल एवं विश्लेषणात्मक जांचों के लिए अत्यंत आवश्यक होता है, विशेषकर नवजात शिशुओं में, जहां शुरुआती निदान और निगरानी बहुत महत्वपूर्ण होती है।
इस शोध और विकास कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली टीम में शामिल हैं – प्रोफेसर डॉ. आनंद पांडेय (बाल शल्य चिकित्सा विभाग), इंजीनियर सुमित कुमार वैश्य (तकनीकी अधिकारी, SIB SHInE, KGMU) और प्रोफेसर डॉ जे.डी. रावत।
टीम ने इसका पूर्ण उपयोगिता पेटेंट (यूटिलिटी -पेटेंट) भी फाइल किया है, जो वर्तमान में परीक्षण प्रक्रिया में है। संस्थान का कहना है कि यह पेटेंट KGMU की नवाचारों और स्वदेशी चिकित्सा उपकरणों के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका को और भी सुदृढ़ करता है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times