-लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में विशेषज्ञों की कड़ी निगरानी में भर्ती

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का स्वास्थ्य पहले से बेहतर होने पर उन्हें ऑक्सीजन के सपोर्ट से हटा लिया गया है, उन्हें आज बेड से व्हील चेयर पर बैठा कर अस्पताल के कॉरिडोर में घुमाया गया।
ज्ञात हो महंत नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में तकलीफ के चलते यहां मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में बीती 9 नवंबर को भर्ती कराया गया था। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि महंत नृत्य गोपाल दास की स्थिति स्थिर एवं संतोषजनक है और उन्हें अभी आईसीयू में क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की टीम की कड़ी निगरानी में रखा गया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times