-शाखा को उत्कृष्ट कार्यों के लिए छह गोल्ड मेडल, सचिव डॉ संजय सक्सेना को दूसरे सर्वश्रेष्ठ सचिव का अवॉर्ड, डॉ जीपी सिंह को ट्रॉफी, डॉ सूर्यकान्त को कैंसर अवॉर्ड
सेहत टाइम्स
लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन में लखनऊ आईएमए ने डंका बजाया है। लखनऊ शाखा को नये सदस्य बनाने समेत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पांच कनकलता गोल्ड मेडल तथा दूसरी सर्वश्रेष्ठ शाखा के लिए जीसी कावरा अवॉर्ड मिला है।
आईएमए द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार गाजियाबाद में सम्पन्न दो दिवसीय UPCON 2024 में शाखा को मिले अवॉर्ड के अतिरिक्त लखनऊ शाखा के सचिव डॉ संजय सक्सेना को दूसरे सर्वश्रेष्ठ सचिव के लिए रूप किशोर एंड चंद्राणी टंडन अवॉर्ड, डॉ जी०पी० सिंह को ट्रॉफी एवं डॉ० सूर्यकान्त को कैंसर अवॉर्ड मिला है। समारोह में स्टेट वर्किंग कमेटी के सदस्यों को सर्टीफिकेट प्रदान किये गये।
इस समारोह में देश के आई०एम०ए० हेड क्वार्टर के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० शरद अग्रवाल के साथ आईएमए हेड क्वार्टर के महासचिव डा० अनिल नायक और डा० विनय अग्रवाल ने भी हिस्सा लिया। इस UPCON में प्रदेश भर के करीब 250 से ज्यादा डॉक्टरों ने प्रतिभाग किया।