-प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर लोहिया संस्थान आयोजित कर रहा रक्तदान पखवाड़ा
सेहत टाइम्स
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में आज 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रक्तदान अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसका स्लोगन ‘रक्तदान सामाजिक एकता का प्रतीक है; प्रयास में सम्मिलित हो कर जीवन बचाएं’ है। आज तीन स्थानों पर शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 80 यूनिट ब्लड दान किया गया।
यह जानकारी देते हुए संस्थान की निदेशक डॉ सोनिया नित्यानंद ने बताया कि अग्रणी भूमिका निभाते हुए लोहिया संस्थान रक्तकोष आगामी पखवाड़ा रक्तदान अमृत महोत्सव को समर्पित कर रहा है। उन्होंने बताया कि पहला शिविर संस्थान स्थित ब्लड बैंक में लखनऊ महानगर भाजपा द्वारा आयोजित किया गया। दूसरा शिविर सीएचसी मोहनलालगंज में लखनऊ जिला भाजपा द्वारा और तीसरा शिविर जीब्रोनिक्स, सहारागंज के पास, तेरापंथ के द्वारा आयोजित किया गया।
आयोजन अध्यक्ष व ब्लड बैंक प्रभारी डॉ वीके शर्मा ने बताया कि पूर्व की भांति आज बिना प्रतिस्थापनी (यानी बिना डोनर के) के ब्लड-ग्रुप उपलब्धता के आधार पर जरूरतमंद मरीजों को रक्त व रक्त अवयव उपलब्ध कराया जा रहा है।