-उप मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा राजकीय सेवा बांड के तहत सेवा दे रहे डॉक्टरों ने
सेहत टाइम्स
लखनऊ। राजकीय सेवा बांड के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत डीएम/एमसीएच डॉक्टर ने उनको दिये जा रहे मानदेय में वृद्धि की मांग की है, उनका कहना है कि उनको दिया जा रहा मानदेय सीनियर रेजिडेंट यानी ट्रेनी डॉक्टर्स से भी कम है।
उत्तर प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर एसोशिएशन की ओर से जारी बयान में डॉ महेश राज, डॉ कस्तूरी, डॉ आकाश माथुर, डॉ प्रकाश चंद्र, डॉ श्रेयस ने अपने ज्ञापन में कहा है कि वर्तमान में हमें जो 1,20,000 मानदेय दिया जा रहा है, वह सीनियर रेजिडेंट यानी ट्रेनी डॉक्टर्स को दिये जा रहे 1,35,000 से भी कम है जबकि दूसरे राज्यों के मेडिकल कॉलेजों में सहायक आचार्यों को मानदेय 2,15,000 दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज हम लोगों ने इस विषय में चिकित्सा शिक्षा मंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात कर उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा है।
डॉ माथुर ने कहा है कि चुनाव पूर्व भी तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना से मुलाकात कर उन्हें इस विषय में अवगत कराया गया था तथा उन्होंने भी इस बाबत उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया था।